A
Hindi News भारत राजनीति त्रिपुरा में सीएम और मंत्रियों को सुनील देवधर ने दी सेप्टिक टैंक साफ कराने की सलाह

त्रिपुरा में सीएम और मंत्रियों को सुनील देवधर ने दी सेप्टिक टैंक साफ कराने की सलाह

सीएम विप्लव देव की ओर से इसपर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि देवधर के ट्वीट और अनुरोध के बाद वह मामले की जांच के आदेश देते हैं या नहीं।

Get-septic-tanks-cleaned-before-moving-in-skeleton-was-found-in-Sarkar-s-Sunil-Deodhar- India TV Hindi त्रिपुरा में सीएम और मंत्रियों को सुनील देवधर ने दी सेप्टिक टैंक साफ कराने की सलाह

नई दिल्ली: त्रिपुरा में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सुनील देवधर ने मुख्यमंत्री और मंत्री आवास में जाने से पहले सेप्टिक टैंक साफ कराने का सलाह दी है। सुनील देवधर का दावा है कि चार जून 2005 को माणिक सरकार के घर के वॉटर टैंक में एक महिला का कंकाल मिला था लेकिन इस मामले को दबा दिया गया था। त्रिपुरा भाजपा प्रभारी सुनील देवधर ने ट्वीट कर कहा है कि मैं त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बिप्लब देब से अपील करता हूं कि मंत्रियों को आवास में शिफ्ट करने से पहले उनके सेप्टिक टैंक की जांच कराई जाए क्योंकि 4 जनवरी 2005 को पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आवास के सेप्टिक टैंक में एक महिला का कंकाल मिला था लेकिन उस मामले को दबा दिए गया था।

त्रिपुरा में सीएम और मंत्रियों को सुनील देवधर ने दी सेप्टिक टैंक साफ कराने की सलाह

सीएम विप्लव देव की ओर से इसपर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि देवधर के ट्वीट और अनुरोध के बाद वह मामले की जांच के आदेश देते हैं या नहीं।

बता दें कि त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शुक्रवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में माणिक सरकार के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया था। उन्होंने माणिक सरकार के पैर छूने पर कहा, "मैंने शपथग्रहण समारोह के दौरान माणिक सरकार के पैर इसीलिए छूएं क्योंकि मैं अपनी संस्कृति और परंपरा का आदर करता हूं। हमें त्रिपुरा में विकास के लिए माणिक सरकार जैसे अनुभवी नेता के मार्गदर्शन की ज़रूरत पड़ेगी।"

बता दें कि वाम मोर्चा के 25 साल के शासन का अंत कर पहली बार भाजपा त्रिपुरा की सत्ता पर काबिज हुई है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में नयी भाजपा सरकार को केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि तरक्की के रास्ते पर पूरा देश राज्य के साथ है।

Latest India News