A
Hindi News भारत राजनीति ‘रेप इन इंडिया’ बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बोला हमला, सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया

‘रेप इन इंडिया’ बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बोला हमला, सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी से देश का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

Giriraj Singh and Rahul Gandhi, Giriraj Singh hits back Rahul Gandhi, Giriraj slams Rahul- India TV Hindi Union Minister Giriraj Singh and Congress leader Rahul Gandhi | PTI File

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी से देश का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता ने यहां आरोप लगाया कि गांधी की टिप्पणी राष्ट्रीय हित के खिलाफ है और वह अक्सर पाकिस्तान की लाइन को अपनाते दिखते हैं। बिहार की बेगुसराय लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी की टिप्पणी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजाक उड़वाया है। पहले भी उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले पर जो रुख अपनाया था, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से मिलता-जुलता था।’

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ का बयान दिया। गांधी को झारखंड चुनाव के दौरान ‘रेप इन इंडिया’ का बयान दिया था जिसको लेकर बीजेपी ने उनपर तीखा हमला बोला है। सिंह ने कहा कि गांधी का मतलब क्या था कि दुनियाभर के लोग हमारी बहनों और बेटियों का बलात्कार करने के लिए भारत आते हैं? उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उन्हें देश की संवेदनशीलता की कोई समझ नहीं है। गांधी उपनाम होने से आप गांधी नहीं बन जाते हैं।’

सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘जब चंद्रगुप्त मौर्य ने यूनान के सेनापति सेल्यूकस की बेटी से शादी की थी तब चाणक्य ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि विदेशी से जन्मी संतान सिंहासन पर न बैठे। हमें खुद को यह प्राचीन उक्ति फिर से याद दिलानी चाहिए।’ वीर सावरकर की कांग्रेस द्वारा बार-बार आलोचना करने पर उन्होंने कहा, ‘नेहरू गांधी परिवार सावरकर के बलिदान की प्रशंसा नहीं कर सकता है, जिन्होंने वर्षों सेल्युलरलर जेल में बिताए। मैं नेहरू वंश को चेताना चाहता हूं कि उन्होंने देश का बहुत दोहन कर लिया और उन्हें अब सत्ता की लालसा छोड़ देनी चाहिए।’ (भाषा)

Latest India News