A
Hindi News भारत राजनीति अखिलेश ने ट्रम्प के स्वागत की तैयारियों पर उठाए सवाल, बताया फिजूलखर्ची

अखिलेश ने ट्रम्प के स्वागत की तैयारियों पर उठाए सवाल, बताया फिजूलखर्ची

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस हाईप्रोफाइल दौरे पर जनता की गाढ़ी कमाई के सैकड़ों करोड़ रुपयों की फिजूलखर्ची करने जा रही है।

<p>Vehicles drive past a hoarding of Prime Minister...- India TV Hindi Vehicles drive past a hoarding of Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump on a street, on the eve of Trump's maiden visit to India, in Ahmedabad

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस हाईप्रोफाइल दौरे पर जनता की गाढ़ी कमाई के सैकड़ों करोड़ रुपयों की फिजूलखर्ची करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने यहां कहा कि ट्रम्प के भारत आगमन पर केन्द्र सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के सैकड़ों करोड़ रूपयों का अपव्यय करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि ट्रम्प को ‘नमस्ते‘ कहने के लिए कई लाख लोगों की भीड़ जुटाई जा रही है लेकिन दिखावे की तमाम कोशिशों के बावजूद सच्चाई पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अजीब विडम्बना है कि जिस गुजरात ने गांधी जी को जन्म दिया, जिन्होंने गरीब भारत के प्रतिनिधि के तौर पर एक लंगोटी में पूरा जीवन बिता दिया, उसी गुजरात में जबर्दस्त शान शौकत के पटाखे लगाए जा रहे हैं। अहमदाबाद में ही गांधी जी का साबरमती आश्रम है जहां से वे दांडी मार्च के लिए निकले थे। इन सबकी उपेक्षा करना गांधीजी के आदर्शों का तिरस्कार करना है।’’

यादव ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां गरीबों की झोपड़ियां नहीं दिखाई दें इसके लिए उनके सामने दीवार खड़ी कर दी गई है। गरीबी ढकने का यह ‘गुजरात मॉडल‘ है। गरीब का इससे वीभत्स मजाक और क्या हो सकता है? ट्रम्प को भारत का यह बनावटी और चमकता भारत दिखाने का क्या मंतव्य हो सकता है? गांधी जी के भारत में विदेशी मेहमान का स्वागत सादगी से क्यों नहीं हो सकता है?’’

Latest India News