A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात चुनाव: पीएम ने वोट देने के बाद रोड शो किया, बीजेपी-कांग्रेस के लिए अलग-अलग मापदंड क्‍यों: कांग्रेस

गुजरात चुनाव: पीएम ने वोट देने के बाद रोड शो किया, बीजेपी-कांग्रेस के लिए अलग-अलग मापदंड क्‍यों: कांग्रेस

विधानसभा की 93 सीटों के लिए कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमे 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं। जिन 93 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है वहां 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 52 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें और अन्य के खाते में केवल

Modi-Rahul-Gujarat-Election- India TV Hindi Modi-Rahul-Gujarat-Election

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था और आज इससे ज्यादा वोटिंग हो सकती है। दूसरे और आखिरी चरण में भी गुजरात बंपर वोटिंग की तरफ बढ़ रहा है। राज्य की 93 सीटों पर अब तक 50 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ने की खबर आ रही है। आज जहां कई दिग्गज उम्मीदवारों का फैसला होगा वहीं कई दिग्गज भी वोट डालेंगे।

फाइनल राउंड की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोटिंग के लिए अपील की तो राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा कि गुजरात चुनाव में नवसृजन की शुरुआत हो चुकी है, एक-एक वोट लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएगा। विधानसभा की 93 सीटों के लिए कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमे 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं। जिन 93 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है वहां 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 52 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें और अन्य के खाते में केवल दो सीटें गईं थी।

वहीं अगर लोकसभा के नतीजों के हिसाब से देखें तो भाजपा को  81 सीटों पर बढ़त है जबकि कांग्रेस के खाते में महज़ 12 सीटें हैं। दूसरे चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा जिसमें मेहसाणा सीट पर गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल का मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई से है, वडगाम सीट पर भाजपा के विजयकुमार हरखाभाई के सामने कांग्रेस समर्थिक उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी हैं। राधनपुर सीट पर कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर के सामने भाजपा के लविंगजी ठाकोर हैं। दभोई सीट पर भाजपा के शैलेश सोट्टा का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल से है। धोलका सीट पर भाजपा सरकार के शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा के सामने कांग्रेस के अश्विनी राठौर हैं तो बटवा सीट पर भाजपा के कद्दावर प्रजीप सिंह जडेजा को कांग्रेस के बिपिन पटेल टक्कर दे रहे हैं।

GUJARAT ELECTION LIVE UPDATES

#पीएम का रोडशो आचार संहिता का उल्‍लंघन- कांग्रेस
#चुनाव आयोग संवैधानिक दायित्‍व नहीं निभा रहा है- कांग्रेस
#पीएम ने वोट देने के बाद रोड शो किया- कांग्रेस
#पीएम प्रजातांत्रिक मूल्‍यों को तोड़ रहे हैं- कांग्रेस
#चुनाव आयोग पीएम के दबाव में काम कर रहा है- कांग्रेस
#चुनाव आयोग के लिए इससे शर्मसार करने वाली बात नहीं- कांग्रेस
#राहुल गांधी के इंटरव्‍यू पर EC ने आपत्ति जताई, नोटिस भेजा, अमित शाह की कॉन्‍फ्रेंस पर आपत्ति नहीं, हैरानी- कांग्रेस
#अहमदाबाद के राणिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला, पोलिंग बूथ पर भारी जमावड़ा


#अहमदाबाद के राणिप में वोट डालने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पोलिंग बूथ पर भारी जमावड़ा
#पीएम मोदी के पोलिंग बूथ पर भारी जमावड़ा। मोदी के आने से पहले ढोल-नगाड़े बजाना जारी। अहमदाबाद के राणिप में वोट डालेंगे पीएम मोदी
#वीरमगांव में हार्दिक पटेल ने वोट डालने के बाद कहा कि गुजरात चुनाव का काफी अच्छा रिजल्ट आएगा। बीजेपी अपना हार मान चुकी है। बीजेपी को इस बार चुनाव में 71 सीटें मिल रही हैं वहीं कांग्रेस को सौ सीटें मिलेंगी।
#नितिन पटेल ने वोट डाला
#हार्दिक पटेल ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि सब अच्छा होगा।' लोगों से अपने अधिकार के लिए और अहंकार के खिलाफ वोट डालने की अपील की
#हार्दिक पटेल वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकले
#कांग्रेस करीब 100 सीटों के आसपास जीतेगी-हार्दिक पटेल

#वीरमगाम में मतदान के लिए पहुंचे हार्दिक पटेल
#प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने वोट डाला
#गुजरात में ढाई घंटे में करीब 12% मतदान हुआ
#कांग्रेस ने आरक्षण नहीं दिया तो उसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे-मोनिका पटेल, हार्दिक पटेल की बहन
#मेरा भाई राजनीतिक शख़्स नही है-मोनिका पटेल, हार्दिक पटेल की बहन

#पीएम मोदी जहां पर वोट डालेंगे वहां पर सुबह ही उनके बड़े भाई ने अपने वोट का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद सोमभाई मोदी ने कहा कि 22 साल की तरक्की की वजह से फिर से राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी
#गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी ने कहा कि विरोधियों को पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है। गुजरात की जनता एक बार फिर विकास का साथ देगी
#मेहसाणा में डिप्टी सीएम नितिन पटेल वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे
#गुजरात चुनाव के फाइनल राउंड में अबतक करीब 12 फीसदी वोटिंग हुई है। अबतक जिन बड़े चेहरों ने वोट डाला है उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल, पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला, पीएम मोदी की मां हीरा बेन शामिल हैं।
#अरुण जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में वोट डाला
#शंकरसिंह वाघेला ने गांधीनगर के वासन गांव में डाला वोट
#विरमगाम में हार्दिक पटेल के माता-पिता भरत पटेल और ऊषा पटेल ने वोट डाला
#अहमदाबाद के शाहपुर बूथ पर EVM में खराबी, वोटिंग कुछ देर के लिए रुकी
#अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा में वोट डाला। वोट डालने के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि गुजरात के विकास का मॉडल पूरे देश और दुनिया में सराहा जाता है। गुजरात की जनता विकास के इस क्रम को बरकरार रखे।

#PM मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला, कहा-हे राम, गुजरात का भला कीजिए

#गुजरात चुनाव पर हार्दिक पटेल के मां-पिता का बयान पाटीदारों को जरुरत है तो आरक्षण मिले
#कांग्रेस के सामने भी आंदोलन करेंगे: हार्दिक के मां-पिता
#गुजरात में वोटिंग से पहले पी. चिदंबरम का ट्वीट, कहा-22 साल की सरकार बदलने के लिए वोट करें
#वीरमगाम में अल्‍पेश ठाकोर ने डाला वोट
#PM मोदी की मां हीराबेन वोट डालने पहुंचीं

#गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के घोटलोडिया में वोट डाला
#दूसरे चरण के मतदान से पहले हार्दिक पटेल के माता पिता ने सुबह सुबह पूजा पाठ की

#जनसंख्या में पटेलों की तादाद क़रीब 16 फीसदी और 73 सीटों पर पटेल वोट निर्णायक है
#थोड़ी देर में मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू होगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

#गुजरात में वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की

#PM ने ट्वीट कर जनता से वोटिंग के लिए अपील की। आज मोदी भी अपना वोट डालेंगे।

इन जिलों में वोटिंग
#अहमदाबाद, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वड़ोदरा, छोटा उदयपुर

गुजरात का जाति समीकरण
#कोली - 24%, आदिवासी - 17%, पाटीदार - 16%, ब्राह्मण - 4%, राजपूत - 4%, बनिया - 3%

हर बूथ पर VVPAT
#दूसरे चरण में भी सभी बूथों पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल
#चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हर सीट पर वीवीपैट का इस्तेमाल जरूरी
#वोटिंग के बाद VVPAT (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) से पर्ची निकलेगी
#वोटर को ये पता चलेगा कि उसने किस उम्मीदवार को वोट दिया है
#वीवीपैट से निकली पर्ची पर उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिह्न लिखा होगा
#वीवीपैट से निकली पर्ची को वोटर सिर्फ देख सकता है, उसे पर्ची नहीं मिलेगी
#वोटिंग खत्म होने के बाद कुल वोटों का पेपर स्लिप से सत्यापन किया जाएगा
#रैंडम आधार पर किसी एक बूथ के वोट और वीवीपैट पर्ची का मिलान होगा

पीएम मोदी अपना वोट अहमदाबाद के रानिप सेंटर पर डालेंगे। पीएम सुबह साढे ग्यारह बजे के बाद वोट डालेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सुबह 9 बजे अहमदाबाद के नारानपुरा में वोट डालेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अहमदाबाद के शाहपुर में वोट डालने आ रहे हैं जबकि अरुण जेटली अहमदाबाद के एसजी हाइवे सेंटर पर वोट डालेंगे। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अहमदाबाद के वीरमगाम मे अपना वोट डालेंगे।

Latest India News