A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात चुनाव 2017: अहमदाबाद में PM मोदी और राहुल गांधी के रोड शो रद्द, जानें क्या है वजह

गुजरात चुनाव 2017: अहमदाबाद में PM मोदी और राहुल गांधी के रोड शो रद्द, जानें क्या है वजह

कांग्रेस ने इसकी पुष्टि की है कि उसने राहुल गांधी के रोड-शो और नुक्कड़ सभाओं के लिए अनुमति मांगी थी...

narendra modi and rahul gandhi- India TV Hindi narendra modi and rahul gandhi

अहमदाबाद: अहमदाबाद पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को रोड-शो करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त जानकारी दी है। दोनों रोड-शो कल होने थे। इसके अलावा पुलिस ने हार्दिक पटेल का रोड शो भी रद्द कर दिया।

पुलिस का कहना है कि रोड शो से सड़क जाम की समस्या बढ़ेगी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) एच. आर. मुलियाना ने बताया कि भाजपा ने शहर में धरनीधर डेरासर से बापू नगर तक रोड-शो के लिए, जबकि कांग्रेस ने जगन्नाथ मंदिर से मेनको तक रोड-शो और रास्ते में नुक्कड़ सभाओं के लिए अनुमति मांगी थी।

उन्होंने कहा, हालांकि, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ए. के. सिंह ने रोड-शो के रास्तों में आने वाले साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील तथा संकरे रास्तों वाले कुछ मुख्य बाजारों और शहर के पुराने इलाके में यातायात की दिक्कत का हवाला देते हुए दोनों दलों को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस ने इसकी पुष्टि की है कि उसने राहुल गांधी के रोड-शो और नुक्कड़ सभाओं के लिए अनुमति मांगी थी।

Latest India News