A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा, किसानों से सौतेला व्यवहार क्यों?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा, किसानों से सौतेला व्यवहार क्यों?

कांग्रेस नेता ने पूछा, "गब्बर सिंह टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) भी किसानों पर मार है। उनकी भूमि छीनकर आपने किसानों को बेरोजगार कर दिया है। प्रधानमंत्री साहब कृपया बताईए कि आप किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं?"

rahul-gandhi- India TV Hindi rahul-gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि ऋण माफ नहीं किया और उनकी फसलों की उचित कीमत भी नहीं दी। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "न ही आपने कृषि ऋण माफ किए हैं, और न ही किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाई है। किसानों को फसल बीमा राशि भी नहीं मिली और न ही आपने पानी के लिए ट्यूबवेल का इंतजाम किया।"

कांग्रेस नेता ने पूछा, "गब्बर सिंह टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) भी किसानों पर मार है। उनकी भूमि छीनकर आपने किसानों को बेरोजगार कर दिया है। प्रधानमंत्री साहब कृपया बताईए कि आप किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं?"

राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक हर रोज एक सवाल पूछे जाने की अपनी रणनीति के तहत यह कहा।

इससे पहले राहुल गांधी बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और बच्चों में कुपोषण आदि को लेकर सवाल कर चुके हैं।

Latest India News