A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात चुनाव 2017: इस गांव के 10 फीसदी युवा पहली बार डालेंगे वोट

गुजरात चुनाव 2017: इस गांव के 10 फीसदी युवा पहली बार डालेंगे वोट

सोमनाथ से 25 किमी दूर गिर के इलाके में जांबूर गांव है जहां हब्शी या सिद्दी आदिवासी समुदाय को लोग रहते हैं। ये लोग मूल रुप से अफ्रीकी सूफी मुस्लिम हैं। भारत में इस समुदाय की बेहद कम है।

voting- India TV Hindi Voting

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 जहां कांग्रेस और बीजेपी की जुबानी जंग के चलते काफी रोचक हो गया है वहीं कई ऐसे इलाके हैं जहां के युवा पहली बार वोट को लेकर काफी उत्साहित हैं। सोमनाथ से 25 किमी दूर गिर के इलाके में जांबूर गांव है जहां हब्शी या सिद्दी आदिवासी समुदाय को लोग रहते हैं। ये लोग मूल रुप से अफ्रीकी सूफी मुस्लिम हैं। भारत में इस समुदाय की बेहद कम है। 

जानकारी के मुताबिक इस समुदाय के 19,514 लोग भारत में रहते हैं। इनमें से 8,661 लोग सिर्फ गुजरात में ही रहते हैं। सिद्दी समुदाय के करीब 6 हजार लोग जांबूर गांव में रहते हैं। इस समुदाय के 10 फीसदी युवा शनिवार को पहले दौर की वोटिंग में अपना वोट डालेंगे। पहली बार वोट डालने को लेकर ये लोग काफी उत्साहित हैं। साथ ही ये लोग आपस में राजनीतिक चर्चा भी करते रहते हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। शनिवार को जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहा है वहां कुल 2.12 करोड़ मतदाता हैं। 

Latest India News