A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात नगरपालिका चुनाव: 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस को पछाड़ कर आगे निकली बीजेपी

गुजरात नगरपालिका चुनाव: 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस को पछाड़ कर आगे निकली बीजेपी

गुजरात में हुए 75 नगरपालिकाओं के वोटिंग के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। 75 में से 53 नगरपालिका के नतीजे आ चुके हैं।

Gujarat Municipality poll result- India TV Hindi Gujarat Municipality poll result

गुजरात में नगर पालिका चुनाव के नीतेज आज आ रहे हैं। वोटों की गिनती चल रही है। गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर चल रही है। गुजरात निकाय के लिए 17 फरवरी को 75 नगरपालिकाओं में वोटिंग हुई थी। दाहोद में सबसे ज्यादा 76.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं राजकोट में सबसे कम 50.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय के लिए 17 फरवरी को 74 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न हुई थी। दाहोद में सबसे ज्यादा 76.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज निकाय चुनाव में भाजपा के 1934, कांग्रेस के 1783 और 1793 निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आ जाएगा।

फिलहाल राज्य की 75 में से 59 नगरपालिकाओं पर भाजपा का कब्जा है। शहरी क्षेत्रों में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है।

Live Updates:-

  • गोरखपुर से उपेंद्र शुक्ला होंगे बीजेपी के उम्मीदवार।
  • बीजेपी ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया।
  • 2013 के मुकाबले बीजेपी को 17 सीटों का नुकसान।
  • गुजरात के सभी 75 सीटों के रुझान आए।
  • 3 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में टाई।
  • बीजेपी 43 और कांग्रेस 25 सीटों से आगे।
  • 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे।
  • राधनपुर में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत
  • 9 सीटें कांग्रेस के खाते में और 18 सीटों पर बीजेपी की जीत
  • 75 में से 30 नगरपालिकाओं के नतीजे आए
  • राजकोट के धोराजी में कांग्रेस की जीत
  • जामनगर के जमजोधपुर में बीजेपी की जीत
  • जूनागढ़ के मंगलोर में बीजेपी की जीत
  • सलाया में कांग्रेस की जीत
  • बीजेपी 44 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
  • गुजरात के सभी 75 नगरपालिकाओं के रुझान आए
  • 75 में से 72 नगरपालिकाओं के रुझान आए
  • बीजेपी 42 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
  • बीजेपी 60, कांग्रेस 13, एनसीपी 2
  • तापी के सोनगढ़ में बीजेपी जीती
  • मोरबी के हलवड़ में बीजेपी जीती
  • भावनगर के तलाज में बीजेपी जीती
  • जामनगर के ध्रोल में बीजेपी जीती
  • अमरेली की लाठी नगरपालिका सीट बीजेपी जीती
  • कच्छ के रापड़ नगरपालिका सीट बीजेपी जीती
  • मोदी के वडनगर में बीजेपी जीती
  • 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे
  • बीजेपी 40 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
  • वलसाड के पारडी में टाई
  • बीजेपी और कांग्रेस ने 14-14 सीटें जीती
  • आणंद के करमसद में बीजेपी की जीत
  • कांग्रेस को 14 नगर पालिकाओं का फायदा
  • 75 में से 70 नगर पालिकाओं के रुझान आए

Latest India News