A
Hindi News भारत राजनीति हार्दिक पटेल का दावा, रूपाणी ने इस्तीफा दिया, मुख्यमंत्री ने बकवास बताया

हार्दिक पटेल का दावा, रूपाणी ने इस्तीफा दिया, मुख्यमंत्री ने बकवास बताया

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे का दावा करके विवाद पैदा कर दिया। हालांकि रूपाणी ने इसे ‘असत्य’ और ‘‘झूठी अफवाह’’ बताकर खारिज कर दिया।

Hardik Patel and Vijay Rupani- India TV Hindi Hardik Patel and Vijay Rupani

अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे का दावा करके विवाद पैदा कर दिया। हालांकि रूपाणी ने इसे ‘असत्य’ और ‘‘झूठी अफवाह’’ बताकर खारिज कर दिया। रूपाणी ने कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। 

आज राजकोट के दौरे के दौरान, पटेल ने दावा किया कि रूपाणी ने उनकी पार्टी द्वारा कहे जाने के बाद कल कैबिनेट की बैठक में इस्तीफा दे दिया। पटेल (24) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रूपाणी ने कल कैबिनेट की बैठक के दौरान इस्तीफा दे दिया। मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह रहा हूं। रूपाणी से इस्तीफे के लिए कहा गया था क्योंकि वह सही ढंग से शासन संभालने में नाकाम रहे हैं।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘दस दिन के अंदर केाई नया मुख्यमंत्री नियुक्त होगा। पार्टी (भाजपा) किसी पाटीदार या राजपूत को नये मुख्यमंत्री के रूप में चुनेगी।’’ 
इस तरह के दावों का पता चलने पर रूपाणी ने कहा, ‘‘हार्दिक मीडिया में पूरी तरह से झूठ फैला रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी है कि इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल को दिया जाता है, कैबिनेट बैठक में नहीं।’’गांधीनगर में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि इस्तीफे के बारे में वरिष्ठ नेतृत्व या सरकार या पार्टी में कोई चर्चा नहीं चल रही है। (भाषा)

Latest India News