A
Hindi News भारत राजनीति India tv पर हाईवोल्टेज बहस: क्या मोदी राज में डरते हैं मुसलमान?

India tv पर हाईवोल्टेज बहस: क्या मोदी राज में डरते हैं मुसलमान?

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के इस बयान पर कि देश में असुरक्षा का माहौल है और मुसलमान खुद को भयभीत महसूस कर रहे हैं, देशभर में राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है।

Indiatv debate- India TV Hindi Indiatv debate

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के इस बयान पर कि देश में असुरक्षा का माहौल है और मुसलमान खुद को भयभीत महसूस कर रहे हैं, देशभर में राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। इंडिया टीवी पर हाईवोल्टेज बहस में बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस की ओर से संजय झा, मनीषा कायांदे, प्रवक्ता, शिवसेना, मुंबई से और मौलाना शाजिद रशीदी, प्रेसीडेंट, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन शामिल हैं। इस बहस का लाइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करें .. LIVE VIDEO 

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने विदाई भाषण में कहा कि देश में अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा, 'किसी लोकतंत्र की पहचान इससे होती है कि उसमें अल्पसंख्यकों की कितनी सुरक्षा मिली हुई है? लोकतंत्र में अगर विपक्षी समूहों को खुलकर सरकार की नीतियों की आचोलना करने की इजाजत न हो तो वह अत्याचार में बदल जाती है।' 

Latest India News