A
Hindi News भारत राजनीति Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी पार्टी ने क्या किया: अमित शाह

Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी पार्टी ने क्या किया: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक जन और एक मन’ के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जिससे भारत, दुनिया में अच्छी स्थिति में है। 

Amit Shah- India TV Hindi Image Source : PTI Home Minister Amit Shah

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वालों पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस जंग में विपक्षी पार्टी ने अमेरिका, स्वीडन में लोगों से बात करने, इंटरव्यू लेने के अलावा क्या किया।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक जन और एक मन’ के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जिससे भारत, दुनिया में अच्छी स्थिति में है। वर्चुअल माध्यम से ओडिशा में जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘विपक्ष के कुछ वक्रदृष्टा आज हम पर सवाल उठाते हैं तो मैं उन्हें पूछता हूं कि उन्होंने क्या किया? कोई स्वीडन में, कोई अमेरिका में लोगों से बात करता है, इसके अलावा और क्या किया आपने?’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट के दौरान त्वरित सहायता के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये जरूरतमंदों के लिए दिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, वंशवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण की राजनीति करना उसकी परंपरा है। शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त करने का भी जिक्र किया।

उन्होंने वर्षों से अदालत में लंबित राम जन्मभूमि विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दोबारा बहुमत मिलने के बाद सटीक तरीके से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और शीर्ष अदालत से राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने पर मोदी सरकार ने ट्रस्ट का गठन कर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। शाह ने कहा कि इस तरह की 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भाजपा के अनेक नेता जनता से संवाद करने वाले हैं। 

Latest India News