A
Hindi News भारत राजनीति 'मुसलमानों की पार्टी' विवाद के बीच राहुल गांधी ने कहा-मैं ही कांग्रेस हूं

'मुसलमानों की पार्टी' विवाद के बीच राहुल गांधी ने कहा-मैं ही कांग्रेस हूं

बता दें कि पिछले हफ्ते उर्दू अखबार 'इंकलाब' ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें बताया गया था कि राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है और उसे घोर सांप्रदायिक पार्टी बता रही है।

'मुसलमानों की पार्टी' विवाद के बीच राहुल गांधी ने कहा-मैं ही कांग्रेस हूं- India TV Hindi 'मुसलमानों की पार्टी' विवाद के बीच राहुल गांधी ने कहा-मैं ही कांग्रेस हूं

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताने वाले कथित बयान पर मचे घमासान के बीच बुधवार को एक ट्वीट के जरिए पार्टी की विचारधारा को सामने रखा। उनका इस ट्वीट में कहना है कि कांग्रेस कतार में खड़े आख़िरी आदमी के साथ है। उसका धर्म-जाति उसके लिए मायने नहीं रखती। राहुल का यह ट्वीट 'मुस्लिम पार्टी' विवाद पर उनका जवाब माना जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "मैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ा हूं, जो हाशिये पर धकेला गया है, दमित-पीड़ित है, अत्याचार का शिकार है। उनका धर्म, जाति और आस्था मेरे लिए मायने नहीं रखती। जो दर्द में हैं, उन्हें तलाशता हूं, और उन्हें सीने से लगाता हूं। मैं सभी प्राणियों से प्यार करता हूं। मैं ही कांग्रेस हूं।"

बता दें कि पिछले हफ्ते उर्दू अखबार 'इंकलाब' ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें बताया गया था कि राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है और उसे घोर सांप्रदायिक पार्टी बता रही है।

Latest India News