A
Hindi News भारत राजनीति 'क्या राजीव गांधी फाउंडेशन के पैसे लौटाने से लद्दाख में चीनी अतिक्रमण खत्म हो जाएगा?'

'क्या राजीव गांधी फाउंडेशन के पैसे लौटाने से लद्दाख में चीनी अतिक्रमण खत्म हो जाएगा?'

राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से डोनेशन मिलने के आरोपों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आरजीएफ से जुड़े आरोपों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पलटवार किया है।

If RGF returns Rs 20 lakh, will PM assure country that China China will vacate Indian territory: Chi- India TV Hindi Image Source : PTI If RGF returns Rs 20 lakh, will PM assure country that China China will vacate Indian territory: Chidambaram

नयी दिल्ली: राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को चीन से डोनेशन मिलने के आरोपों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आरजीएफ से जुड़े आरोपों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पलटवार किया है।

पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या आरजीएफ द्वारा चीन को पैसा लौटा देने से लद्दाख में चीनी सेना का अतिक्रमण खत्म हो जाएगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल हो जाएगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अर्धसत्य बोलने में माहिर हैं। मेरे सहयोगी रणदीप सुरजेवाला ने कल उनकी आधी सच्चाई उजागर की।’’

पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘‘आरजीएफ को 15 साल पहले मिले अनुदान का मोदी सरकार के तहत 2020 में चीन के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से क्या लेनादेना है? मान लीजिए कि आरजीएफ 20 लाख रुपये लौटा देती है, तो क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी देश को भरोसा दिलाएंगे कि चीन अपना अतिक्रमण खाली करेगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल करेगा?’’

उन्होंने कहा, ‘‘नड्डा जी, वास्तविकता के धरातल पर आइए, अर्धसत्य वाले अतीत में मत रहिए। कृपया भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर हमारे सवालों के जवाब दीजिए।’’

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने आरोप लगाया है कि 2005 में आरजीएफ को चीनी दूतावास से पैसे मिले थे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर चीनी घुसपैठ से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि दिव्यांगों के कल्याण एवं भारत-चीन संबंधों पर शोध के लिए आरजीएफ को यह अनुदान मिला था और रिटर्न फाइल करने के दौरान इसका उल्लेख किया गया था।

Latest India News