A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद के ठिकानों पर आयकर का छापा

कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद के ठिकानों पर आयकर का छापा

सिद्धार्थ एक व्यवसायी हैं, जो कैफे कॉफी डे आउटलेट के संस्थापक व मालिक हैं। शहर के विट्ठल माल्या रोड पर स्थित कंपनी के मुख्यालय और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है।

CCD-IT_Raid- India TV Hindi Image Source : PTI CCD-IT_Raid

बेंगलुरु: आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा के दामाद वी.जी. सिद्धार्थ की कंपनियों पर कर चोरी को लेकर छापा मारा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आईटी संयुक्त आयुक्त एस. रमेश ने यहां आईएएनएस को बताया, "छापेमारी जारी है और अधिकारी कर चोरी के सबूतों की तलाश कर रहे हैं।" ये भी पढ़ें: ‘तीन दिन बाद यानी 23 सितम्बर को धरती से टकराएगा ग्रह, वो होगा विनाश का दिन’

सिद्धार्थ एक व्यवसायी हैं, जो कैफे कॉफी डे आउटलेट के संस्थापक व मालिक हैं। शहर के विट्ठल माल्या रोड पर स्थित कंपनी के मुख्यालय और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है।

रमेश ने कहा, "कितने स्थानों पर छापेमारी की गई और अन्य जानकारियां छापेमारी समाप्त होने के बाद ही जाएंगी।" पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा कांग्रेस से अपना 46 सालों का नाता तोड़ने के बाद मार्च में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।

Latest India News