A
Hindi News भारत राजनीति जगनमोहन रेड्डी आम सहमति से वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए

जगनमोहन रेड्डी आम सहमति से वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए

पार्टी के एक विधायक ने कहा कि रेड्डी ने सभी नव-निर्वाचित विधायकों से अनुरोध किया कि वह एक साल के भीतर बेहतर मुख्यमंत्री का दर्जा हासिल करने में उनकी मदद करें।

जगनमोहन रेड्डी आम सहमति से वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए- India TV Hindi जगनमोहन रेड्डी आम सहमति से वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी शनिवार को आम सहमति से वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वाईएसआर कांग्रेस के दफ्तर में हुई नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक करीब 45 मिनट चली। उसी में यह फैसला लिया गया।

विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायकों को धन्यवाद देते हुए रेड्डी ने कहा, ‘‘2019 में लोगों ने हम पर विश्वास करके वोट दिया है, लेकिन 2024 में उन्हें हमारे काम के आधार पर और भी प्रचंड बहुमत देना चाहिए।’’

पार्टी के एक विधायक ने कहा कि रेड्डी ने सभी नव-निर्वाचित विधायकों से अनुरोध किया कि वह एक साल के भीतर बेहतर मुख्यमंत्री का दर्जा हासिल करने में उनकी मदद करें।

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ई. वी. एल. नरसिम्हन को शनिवार देर शाम तक इस फैसले की सूचना दी जाएगी और सरकार बनाने के लिए पार्टी अपना दावा पेश करेगी।

पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि शपथग्रहण समारोह 30 मई को इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में होगा। वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 151 सीटें मिली हैं।

Latest India News