A
Hindi News भारत राजनीति जम्मू कश्मीर में नगर पालिका चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

जम्मू कश्मीर में नगर पालिका चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मतदान सुबह छह बजे शुरु हो जाएगा और चार बजे समाप्त होगा।

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव के अंतिम चरण के लिये 36 वार्डों में मतदान शुरु- India TV Hindi जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव के अंतिम चरण के लिये 36 वार्डों में मतदान शुरु

श्रीनगर: जम्म कश्मीर में नगरपालिका चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहा है जिसमें श्रीनगर और गांदरबल जिलों में कुल 156 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जिन 132 वार्डों में मतदान हो रहा है उनमें कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है। अब 132 वार्डों में से बस 36 में वोट डाले जा रहे हैं। इस अंतिम चरण में मतदाता श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे। वहीं मतदान के मद्देनजर श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मतदान सुबह छह बजे शुरु हो जाएगा और चार बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मी और चुनाव सामग्री संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंच गयी है। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। पिछले कई दिनों से सुरक्षाबल क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने में जुटे हैं।

कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मंगलवार को मतदान होगा लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जायेंगे। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा। गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान होगा। श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जायेंगे। आज केवल 36 वार्डों में मतदान होगा जिनमें 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गंदेरबल में 38 और श्रीनगर में 112 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Latest India News