A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा सरकार गाय की तो सुरक्षा करती है, लेकिन महिलाओं की नहीं: जया बच्चन

भाजपा सरकार गाय की तो सुरक्षा करती है, लेकिन महिलाओं की नहीं: जया बच्चन

बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा उठा और सदन में हंगामा भी हुआ। अलीगढ़ के बीजेपी यूथ विंग के नेता योगेश वार्ष्णेय का बयान जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए इन

jaya bachchan- India TV Hindi jaya bachchan

नई दिल्ली: बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा उठा और सदन में हंगामा भी हुआ। अलीगढ़ के बीजेपी यूथ विंग के नेता योगेश वार्ष्णेय का बयान जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है, की सख्त आलोचना करते हुए समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि बीजेपी गाय की तो सुरक्षा कर रही है लेकिन महिलाओं की नहीं।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एसपी सांसद जया बच्चन ने सदन में सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है। आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे।'

ये भी पढ़ें

एसपी सांसद के इस बयान का सदन में स्वागत किया गया और कई सांसदों मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया।

गौरतलब है कि योगेश वार्ष्णेय ने ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गये जुलूस पर लाठीचार्ज से आहत आकर योगेश ने ऐसा किया।

Latest India News