A
Hindi News भारत राजनीति झामुमो से टिकट के इच्छुक लोगों को पार्टी फंड में देना होगा 51 हजार रुपये का ‘शगुन’

झामुमो से टिकट के इच्छुक लोगों को पार्टी फंड में देना होगा 51 हजार रुपये का ‘शगुन’

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पार्टी से टिकट पाने के इच्छुक लोगों को कहा है कि उन्हें अपनी अर्जी के साथ ही पार्टी फंड में 51 हजार रुपये का ‘शगुन’ जमा कराना होगा...

<p>JMM</p>- India TV Hindi JMM

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पार्टी से टिकट पाने के इच्छुक लोगों को कहा है कि उन्हें अपनी अर्जी के साथ ही पार्टी फंड में 51 हजार रुपये का ‘शगुन’ जमा कराना होगा। झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी कोई कॉरपोरेट पार्टी नहीं है। उसे चुनाव लड़ने के लिए धन की आवश्यकता होगी और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी टिकट के इच्छुक लोगों से सहयोग राशि के रूप में पार्टी फंड में 51 हजार रुपये जमा कराने को कह रही है।

पांडेय ने कहा कि झामुमो का यह फैसला नया नहीं है। पिछले चुनावों में भी झामुमो ने टिकटार्थियों से सहयोग राशि ली थी। उन्होंने कहा कि चुनाव दर चुनाव यह राशि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में यह सहयोग राशि पांच हजार रुपये थी। बाद में वह 10 हजार रुपये, फिर 15 और फिर 21 हजार रुपये हुई। उन्होंने कहा कि झामुमो के उम्मीदवारों की पहली सूची शीघ्र जारी की जाएगी।

Latest India News