A
Hindi News भारत राजनीति 'उत्तराखंड में मौका मिलने पर सरकार बनाएगी BJP'

'उत्तराखंड में मौका मिलने पर सरकार बनाएगी BJP'

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बाद रविवार को कहा कि यदि उसे राज्य में सरकार गठन का मौका मिलता है तो वह इसकी संभावनाएं तलाशेगी। भाजपा

kailash vijayvargiya- India TV Hindi kailash vijayvargiya

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बाद रविवार को कहा कि यदि उसे राज्य में सरकार गठन का मौका मिलता है तो वह इसकी संभावनाएं तलाशेगी। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड की समस्या कांग्रेस नेतृत्व व राज्य के इसके नेताओं की देन है।

उन्होंने कहा, "यह पार्टी की कमजोरी, नेताओं की निराशा तथा राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार का परिणाम है।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा को राज्य में सरकार गठन का अवसर मिलता है तो वह इसकी संभावनाओं तथा विकल्पों की तलाश करेगी।

कांग्रेस के बागी विधायकों में से एक राज्य के पूर्व कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा, "यह बात मायने नहीं रखती कि राज्य में अगली सरकार कौन बनाएगा। हम उत्तराखंड के लोगों के लिए केवल सुशासन चाहते हैं।"

Latest India News