A
Hindi News भारत राजनीति थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलेंगी कंगना रनौत

थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलेंगी कंगना रनौत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस पर टिप्पणी को लेकर रनौत की सत्तारूढ़ शिवसेना से तीखी ज़बानी जंग चल रही है। रनौत ने मुंबई की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तुलना की थी जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने अभिनेत्री से कथित रूप से शहर नहीं लौटने को कहा था।

Kangana Ranaut to meet Ramdas Athavale । थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलेंगी कंगन- India TV Hindi Image Source : YOGEN SHAH थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलेंगी कंगना रनौत

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कंगना रनौत को लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है। कंगना रनौत ने शिवसेना से मिल रही धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग और ऐक्सेस के लिए केंद्रीय मंत्री से मदद मांगी थी, जिसपर अठावले ने सुरक्षा का भरोसा दिया था। जिसके बाद अठावले की पार्टी आरपीआई के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर कंगना की सुरक्षा के लिए पहुंचे थे। अब कंगनी रनौत शाम 6 बजे रामदास अठावले से मिलने पहुंचेंगे।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राममदास अठावले ने कहा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत जब मुंबई पहुंचेंगी तो आरपीआई (ए) के कार्यकर्ता उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस पर टिप्पणी को लेकर रनौत की सत्तारूढ़ शिवसेना से तीखी ज़बानी जंग चल रही है। रनौत ने मुंबई की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तुलना की थी जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने अभिनेत्री से कथित रूप से शहर नहीं लौटने को कहा था। रनौत ने कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोक ले।

शिवसेना पर बिफरीं कंगना, कहा- उद्धव तेरा घमंड टूटेगा
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। इसके बाद हिमाचल प्रदेश से यहां पहुंचने पर वह सिलसिलेवार ट्वीट और वीडियो के जरिये शिवसेना तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसीं। उन्होंने अपने बंगले को ‘‘राम मंदिर’’ और खुद को छत्रपति शिवाजी की बेटी बताया।

केन्द्र सरकार की ओर से हाल ही में वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाली अभिनेत्री को मुंबई हवाई अड्डे के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। वहीं हवाईअड्डे पर मौजूद आरपीआई (ए) और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कंगना का समर्थन किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कंगना ने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है।

उसमें अभिनेत्री ने कहा है, ‘‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे पता तो था कि कश्मीर पंडितों पर क्या बीती है, आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाउंगी क्योंकि मुझे पता था कि यह हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं।’’

उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं।’’

Latest India News