A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा-कांग्रेस-JD(S) को जनता माफ नहीं करेगी

कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा-कांग्रेस-JD(S) को जनता माफ नहीं करेगी

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। विश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए येदियुरप्पा काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि जनादेश बीजेपी के पक्ष में था न कि कांग्रेस और जेडीएस के पक्ष में।

BS Yeddyurappa resign- India TV Hindi Image Source : PTI BS Yeddyurappa resign

बेंगलुरु: कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले  विधानसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। विश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए येदियुरप्पा काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि जनादेश बीजेपी के पक्ष में था न कि कांग्रेस और जेडीएस के पक्ष में। उन्होंने कहा कि वे पूरे राज्य का दौरा करेंगे और यह तय करेंगे कि 2019 लोकसभा चुनाव में 28 से 28 सीटें बीजेपी जीते। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस और जेडीएस को माफ नहीं करेगी और उनकी सरकार कभी 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी।

इससे पहले दिनभर काफी गहमा गहमी रही। सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर को बदलने की कांग्रेस पार्टी की याचिका पर बहस के बाद उनकी अर्जी ठुकरा दी।

Latest India News