A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: बीजेपी ने की कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

कर्नाटक: बीजेपी ने की कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है।

HD Kumaraswamy- India TV Hindi HD Kumaraswamy | PTI File

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी रस्साकशी के बीच विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अब आगे के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने विधानसभा अध्‍यक्ष रमेश कुमार को नोटिस देकर मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने की मांग की है। 

वहीं, विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि वह मंगलवार को बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद विश्वास मत पर फैसला लेंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 6 अन्य विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के लिए हामी भर दी है।


इस मामले पर बात करते हुए बीजेपी नेता सुरेश कुमार ने कहा, 'यह कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी पर निर्भर है कि वह साबित करें कि उनके पास बहुमत है। उन्होंने खुद स्पीकर से समय तय करने के लिए कहा है, पहले यह किया जाना चाहिए उसके बाद अन्य काम। हमारे सभी 105 विधायक एक साथ हैं।'

उधर कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तारीख तय की गई है। उन्होंने कहा कि गुरुवार 18 जुलाई को कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

Latest India News