A
Hindi News भारत राजनीति DMK नेता करुणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल में पति से मिलने आईं दयालु अम्मल

DMK नेता करुणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल में पति से मिलने आईं दयालु अम्मल

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ गई है।

M Karunanidhi | PTI- India TV Hindi M Karunanidhi | PTI

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ गई है। आज शाम कावेरी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुआ कहा कि करुणानिधि की सेहत दिनों-दिन गिरती जा रही है। अस्पताल ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। उनकी ज्यादा उम्र का प्रभाव उनके शरीर के अंगों पर पड़ रहा है जिसकी वजह से वे अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं। साथ ही बुलेटिन में कहा गया है कि उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल के बयान के अनुसार, "उनपर लगातार निगरानी रखी जा रही है और एक्टिव मेडिकल सपोर्ट के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है। अगले 24 घंटों में वे इलाज पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं, इसके बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा सकेगी।"

करुणानिधि पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमके नेता की नब्ज बेहद धीमी चल रही और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और उनकी बेटी कनिमोझी भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं।

Live Updates:

  • करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल अस्पताल पहुंचीं। 29 जुलाई को करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार उनकी पत्नी अस्पताल आई हैं।
  • कावेरी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया, करुणानिधि की सेहत में सुधार नहीं
  • करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल भी सोमवार को अस्पताल पहुंची। डीएमके चीफ के अस्पताल में भर्ती होने के बाद वह पहली बार उन्हें देखने आईं।
  • तिरुनवुक्करसर ने कहा, 'डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। हमें उनके स्वास्थ्य के बेहतर होने के लिए प्रार्थना करनी होगी।'
  • सोमवार को अस्पताल के दौरे के बाद तमिलनाड़ु कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एस. तिरुनवुक्करसर ने कहा कि सुबह से उनकी हालत ठीक नहीं है।
  • कावेरी अस्पताल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, करुणानिधि पर लगातार नजर रखी जा रही है।
  • कावेरी अस्पताल में करुणानिधि को 29 जुलाई को लाया गया था। तभी से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Latest India News