A
Hindi News भारत राजनीति उपराज्यपाल को बिना बताए केजरीवाल सरकार ने ACB में शामिल किए बिहार के पुलिसकर्मी

उपराज्यपाल को बिना बताए केजरीवाल सरकार ने ACB में शामिल किए बिहार के पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्रांच के लिए बिहार से पांच पुलिस अफसरों को लेने के फैसले से अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच एक और विवाद पैदा हो सकता है।

केजरीवाल सरकार ने ACB...- India TV Hindi केजरीवाल सरकार ने ACB में शामिल किए बिहार के पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्रांच के लिए बिहार से पांच पुलिस अफसरों को लेने के फैसले से अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच एक और विवाद पैदा हो सकता है। साथ ही उप-राज्यपाल नजीब जंग ने यह भी कहा, मुझे एसीबी में बिहार पुलिसकर्मी की भर्ती का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इनमें से तीन अफसर दिल्ली में ज्वाइन भी कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार से पुलिसकर्मी को भर्ती करने के लिए दिल्ली में नीतीश कुमार और केजरीवाल के बीच हुई मुलाकात के वक्त सहमति बनी थी।

गौर हो एलजी के अधिकारों को लेकर गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन का मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और केंद्र सरकार और केजरीवाल के बीच बीच पहले से ही अपने-अपने कार्यक्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले बिहार पुलिस ने हाल ही में बताया था कि उसके छह अफसर एक डीएसपी और पांच इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर एसीबी ज्वाइन करेंगे। इनमें से तीन ऑफिसर्स ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।

अफसरों की नियुक्ति के मसले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने संविधान का आदर ना करते हुए एसीबी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा है कि एसीबी अधिकारियों की नियुक्ति राज्यपाल को सूचित किये बिना लेना ठीक नहीं है।

Latest India News