A
Hindi News भारत राजनीति केरल में युवा कांग्रेस के बछड़ा काटने पर वबाल, 16 नेता निलंबित

केरल में युवा कांग्रेस के बछड़ा काटने पर वबाल, 16 नेता निलंबित

केरल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से बछड़ा काटे जाने से विवाद खड़ा हो गया है। ये घटना शनिवार की है।

kerala cow slaughter- India TV Hindi kerala cow slaughter

नयी दिल्ली: केरल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से बछड़ा काटे जाने से विवाद खड़ा हो गया है। ये घटना शनिवार की है। मवेशियों की बिक्री पर केंद्र सरकार के रोक लगाने के विरोध में कांग्रेस और माकपा के 'बीफ फेस्ट' के दौरान एक बछड़ा कथित रुप से काटा गया था। इस बीच कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा की है। कांग्रेस ने 16 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

गांधी ने इस घटना को विचारहीन और नृशंस करार दिया है। उनका कहना था कि यह उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने ट्वीट किया, केरल में कल जो हुआ वह विचारहीन और नृशंस है और मुझे और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए पूर्णत: अस्वीकार्य है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। 

यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित रूप से 18 महीने के एक बछडे़ की हत्या खुले वाहन में की गई और केंद्र सरकार के जानवरों के वध के लिए मवेशी बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ नारे लगाए गए। वहीं, उस वक्त वहां मौजूद लोगों के बीच मांस बांटा गया। 

केरल पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कुछ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

केरल भाजपा के अध्यक्ष के. राजशेखरन ने इस घटना का फोटो ट्विटर पर डालते हुए इसे निर्दयता का चरम बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी सामान्य आदमी इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता। राजग ने इस घटना को लेकर मंगलवार को विरोध दिवस मनाने का फैसला किया है। माकपा सांसद एमबी राजेश ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि अतार्किक तरीके के विरोध से बचा जाना चाहिए। ऐसी हरकत संघ परिवार की मदद करेगी।

चौतरफा आलोचनाओं के बाद कांग्रेस ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों का पार्टी समर्थन नहीं करेगी।

Latest India News