A
Hindi News भारत राजनीति कुमार विश्वास ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की AAP में वापसी के बारे में बात की

कुमार विश्वास ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की AAP में वापसी के बारे में बात की

आप नेता कुमार विश्वास ने आज कहा कि पार्टी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सहित उन लोगों से बात कर रही है जिन्होंने संगठन छोड़ दिया था

kumar vishwas- India TV Hindi kumar vishwas

नई दिल्ली: आप नेता कुमार विश्वास ने आज कहा कि पार्टी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सहित उन लोगों से बात कर रही है जिन्होंने संगठन छोड़ दिया था। बातचीत इसलिए की जा रही है ताकि पार्टी में उनकी वापसी हो सके। विवादास्पद टिप्पणी का यद्यपि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक नजदीकी नेता ने खंडन किया।

कुमार ने यहां आप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद कहा, ‘‘यदि वह कोई राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हुआ है और यहां वापस आना चाहता है...यदि किसी ने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और उसका विलय हमारी पार्टी के साथ करना चाहता है...यदि कोई हमसे नाखुश होकर सामाजिक कार्य करने के लिए चला गया था...सूची लंबी है। सुभाष वारे से अंजलि दमानिया, मयंक गांधी, धर्मवीर गांधी से प्रशांत जी और योगेंद्र जी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(ऐसे लोगों की) सूची को समन्वित कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा उनसे बातचीत की जा रही है। हमने जो गलतियां कीं उसके लिए हम माफ करने के लिए कहेंगे।’’

यद्यपि स्वराज इंडिया के मुख्य प्रवक्ता अनुपम ने कहा, ‘‘अन्य को वापस आने की अपील करने की बजाय, उन्हें (केजरीवाल नीत आप को) सही रास्ते पर आना चाहिए।’’

Latest India News