A
Hindi News भारत राजनीति AAP में हो सकती है पुराने नेताओं की घर वापसी, योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण से हो रही है बात

AAP में हो सकती है पुराने नेताओं की घर वापसी, योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण से हो रही है बात

ये बात कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद कही। कुमार विश्वास ने कहा कि कार्यकर्ता अपने स्तर पर सभी पुराने लोगों से बात कर रहे हैं और हमारी तरफ से जो गलतियां हुईं हैं उसके लिए हम माफी मांगने को भी तैया

kumar-vishwas- India TV Hindi kumar-vishwas

नई दिल्ली: अंदरूनी टूट और झगड़ों से जूझ रही आम आदमी पार्टी खुद को फिर से समेटने और एकजुट करने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने रविवार को कहा कि पार्टी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सहित उन लोगों से बात कर रही है जिन्होंने संगठन छोड़ दिया था और अगर सब सही रहा तो जल्द ही पुराने लोगों की पार्टी में वापसी हो सकती है।

ये बात कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद कही। कुमार विश्वास ने कहा कि कार्यकर्ता अपने स्तर पर सभी पुराने लोगों से बात कर रहे हैं और हमारी तरफ से जो गलतियां हुईं हैं उसके लिए हम माफी मांगने को भी तैयार हैं।

हालांकि कुमार विश्वास की इस टिप्पणी का दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक नजदीकी नेता ने खंडन किया है। कुमार विश्वास ने आप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद कहा, 'यदि वह कोई राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हुआ है और यहां वापस आना चाहता है। यदि किसी ने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और उसका विलय हमारी पार्टी के साथ करना चाहता है...यदि कोई हमसे नाखुश होकर सामाजिक कार्य करने के लिए चला गया था...सूची लंबी है। सुभाष वारे से अंजलि दमानिया, मयंक गांधी, धर्मवीर गांधी से प्रशांत जी और योगेंद्र जी।'

Latest India News