A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायकों के राजस्थान आने की अटकलें

महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायकों के राजस्थान आने की अटकलें

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर भाजपा व शिवसेना में चल रही खींचतान की पृष्ठभूमि में वहां के कांग्रेस विधायकों के राजस्थान पहुंचने की अटकलें हैं।

<p>congress</p>- India TV Hindi congress

जयपुर: महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर भाजपा व शिवसेना में चल रही खींचतान की पृष्ठभूमि में वहां के कांग्रेस विधायकों के राजस्थान पहुंचने की अटकलें हैं। हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि ‘हां सुना है।’

महाराष्ट्र के विधायक राजस्थान आ रहे हैं ऐसी सूचना है, यह पूछने पर गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हां सुना है आ रहे हैं और स्वागत है।’’ उन्होंने कहा कि जो हालात देश में बिगाड़ दिए भाजपा ने। मणिपुर के अंदर, गोवा के अंदर बहुमत था कांग्रेस के पास, सरकार किसकी बनी भाजपा की, कर्नाटक में सरकार को तोड़ने के लिए क्या-क्या किया अब सबकी पोल खुल रही है किस प्रकार। वहां के मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं यह पूरा खेल जो है देश के गृहमंत्री अमित शाह जी का था। उन्होंने सब की व्यवस्था की मुंबई में। तो जिस देश के गृहमंत्री यह काम करते हो तोड़फोड़ का तो सभी का चिंतित होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है उनके सहयोगी दल शिवसेना ने भी अपने विधायकों को किसी होटल में रखा है। यह स्थिति बनी हुई है।’’

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी के जवाब में गहलोत ने कहा कि यह तो राज्यपाल तय करेंगे क्या करना है क्योंकि सबने अपने पत्ते खोल दिए हैं। हमें तो जनादेश मिला नहीं है। कांग्रेस ने भी कहा है और राकांपा ने भी कहा है कि हमें जनादेश मिला नहीं है इसलिए हम तो विपक्ष में बैठेंगे।

Latest India News