A
Hindi News भारत राजनीति ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया केंद्र का आर्थिक पैकेज, कहा- राज्यों को कुछ फायदा नहीं मिलेगा

ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया केंद्र का आर्थिक पैकेज, कहा- राज्यों को कुछ फायदा नहीं मिलेगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की ओर से घोषित 20 लाख का आर्थिक पैकेज पसंद नहीं आया है और उन्होंने इस बिग जीरो बताते हुए कहा कि इससे राज्यों को कुछ फायदा नहीं मिलेगा। ममता बनर्जी की यह प्रतिक्रिया वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की तरफ से आर्थिक पैकेज का ब्योरा रखे जाने के बाद आई।

ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया केंद्र का आर्थिक पैकेज, कहा-राज्यों को कुछ फायदा नहीं मिलेगा- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया केंद्र का आर्थिक पैकेज, कहा-राज्यों को कुछ फायदा नहीं मिलेगा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि केंद्र के विशेष आर्थिक पैकेज में राज्यों की मदद के लिए कुछ नहीं है और वह महज ‘एक बड़ा शून्य’ है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोविड-19 संकट के दौरान लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ केंद्र सरकार द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज कुछ नहीं बल्कि एक बड़ा शून्य है। यह लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है। उसमें असंगठित क्षेत्र, सार्वजनिक व्यय और रोजगार सृजन के लिए कुछ नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कल जब प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की थी तब हम आशान्वित थे कि राज्यों के हितों का भी ख्याल रखा जाएगा, एफआरबीएम सीमा बढ़ायी जाएगी। लेकिन आज केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पाया गया कि कल जो कुछ कहा गया था वह एक झांसा था।’’ धनाभाव से जूझ रहे राज्यों को कुछ नहीं देने पर केंद्र पर प्रहार करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वह सहकारी संघवाद को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा पैकेज के ऐलान के बाद बुधवार को पहले हिस्से की जानकारी साझा की। यह मुख्य रूप से नकदी संकट से जूझ रही छोटी कंपनियों और कारोबारियों, ठेकेदारों या फिर छोटे कर्ज देने वाली कंपनियों के लिए था। इसके साथ ही बिजली कंपनियों की भी समस्या का समधान करने की कोशिश भी की गई। बुधवार के पैकेज में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत का ऐलान किया गया। लेकिन, इसपर ममता बनर्जी की आलोचक प्रतिक्रिया रही।

वहीं, इसके अतिरिक्त ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर मौजूदा श्रम कानूनों को कभी नहीं बदलेगी। उन्होंने भाजपा शासित कुछ राज्यों पर इस तरह के नियमों में बदलाव करके कामगारों की रोजगार सुरक्षा समाप्त करने का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा कि निकट भविष्य में कोविड-19 से कोई त्वरित राहत नहीं मिलने वाली और राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ग्रामीण बंगाल का बुनियादी ढांचा मजबूत करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसी खबरें मिली हैं कि कुछ भाजपा शासित राज्यों ने या तो श्रम कानूनों को निलंबित कर दिया है या उनमें बदलाव किया है। उन राज्यों में कर्मचारियों और श्रमिकों को अधिक काम करना होगा लेकिन पगार कम मिलेगी, उनकी रोजगार सुरक्षा नहीं रहेगी।’’

बनर्जी ने कोविड-19 के हालात पर वीडियो-कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम इसका समर्थन नहीं करते और इस तरह का कदम कभी नहीं उठाएंगे। हम मौजूदा श्रम कानूनों का पालन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को यहां रोजगार मिल सके। सरकार उन्हें 100 दिन की रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार दे सकती है।’’

Latest India News