A
Hindi News भारत राजनीति ‘जब मैं पीएम बना तो अय्यर पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे’

‘जब मैं पीएम बना तो अय्यर पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में फर्क का पता चलता है। जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे जबकि भाजपा के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे। वहीं सूरत की रैली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मो

modi- India TV Hindi modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान दौरे पर दिए बयान को लेकर कहा कि वह पाक में कह रहे थे कि जब तक हम मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे, तब तक दोनों देशों में संबंध अच्छे नहीं होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि क्या वह मेरी सुपारी देने के लिए पाकिस्तान गए थे। मोदी ने कहा, 'वह ऐसा नेता हैं, जो पाकिस्तान में जाकर कहते हैं कि पीएम मोदी को रोको। सोशल मीडिया पर भी ऐसा विडियो आया था। रास्ते से हटाने का मतलब क्या है? क्या वह पाकिस्तान को मोदी की सुपारी दे रहे थे।'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में फर्क का पता चलता है। जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे जबकि भाजपा के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे। वहीं सूरत की रैली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच आदमी’ बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ जाति को लेकर की गयी टिप्पणी है। मोदी ने कहा कि अय्यर के बयान कांग्रेस की ‘मुगल मानसिकता’ को दर्शाते हैं।

पीएम ने एकबार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पढ़े लिखे नेता मुझे नीच बुलाते हैं, ये कांग्रेस की मानसिकता है। वो अपनी भाषा शैली के लिए जाने जाएंगे और हम अपने काम के लिए। कांग्रेस को जनता उनका जबाव बैलेट बॉक्स से देगी। पीएम मोदी बनासकांठा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

Latest India News