A
Hindi News भारत राजनीति राहुल की रजामंदी पर अय्यर ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया: रविशंकर प्रसाद

राहुल की रजामंदी पर अय्यर ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया: रविशंकर प्रसाद

प्रसाद ने आरोप लगाया कि अय्यर ने मोदी के खिलाफ इस तरह का बयान दिया क्योंकि मोदी ने अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत रत्न देने में विलंब को लेकर सवाल खड़े किए थे।

Ravi Shankar Prasad- India TV Hindi Ravi Shankar Prasad

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर के ‘नीच आदमी’ वाले बयान को गरीबों और भीमराव अंबेडकर का ‘अपमान’ करार दिया और दावा किया कि इस तरह की अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को राहुल गांधी की ‘स्वीकृति’ है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि अय्यर ने मोदी के खिलाफ इस तरह का बयान दिया क्योंकि मोदी ने अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत रत्न देने में विलंब को लेकर सवाल खड़े किए थे। 

कानून मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अंबेडकर और सरदार पटेल को भारत रत्न देने में विलंब को लेकर सवाल किया गया। ‘‘ऐसे में नेहरू-गांधी परिवार के दरबारी अब हमारे प्रधानमंत्री को नीच कहेंगे? यह हमारे प्रधानमंत्री और अंबेडकर दोनों का अपमान है।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि अय्यर की टिप्पणी कांग्रेस के नेताओं के ‘सामंती अहंकार’ को दिखाती है। 

Latest India News