A
Hindi News भारत राजनीति BJP सासंद मनोज तिवारी ने की मांग, काम नहीं तो सांसदों को वेतन भी नहीं

BJP सासंद मनोज तिवारी ने की मांग, काम नहीं तो सांसदों को वेतन भी नहीं

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्षी पार्टियां विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रही हैं जिससे संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है...

manoj tiwari- India TV Hindi manoj tiwari

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी ने संसद में‘‘ काम नहीं तो वेतन नहीं’’ नियम को लागू किए जाने की आज मांग की।

भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को लिखे एक पत्र में निचले सदन में गतिरोध को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह देखना भी उतना ही दुखी करने वाला है कि जन प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘इसलिए मैं सांसदों के किसी रचनात्मक कार्य में शामिल नहीं होने पर उनका वेतन काटने का प्रस्ताव रखता हूं और‘‘ काम नहीं तो वेतन नहीं’’ नियम का पालन किया जाना चाहिए।’’

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्षी पार्टियां विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रही हैं जिससे संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है। 

Latest India News