A
Hindi News भारत राजनीति पूंजीपतियों का काला धन निपटाने के लिए की गई नोटबंदी: मायावती

पूंजीपतियों का काला धन निपटाने के लिए की गई नोटबंदी: मायावती

नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का निर्णय अपने चहेते पूंजीपतियों के कालेधन के साथ-साथ अपनी पार्टी और नेताओं के कालेधन को ठिकाने...

Mayawati | PTI- India TV Hindi Mayawati | PTI

नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का निर्णय अपने चहेते पूंजीपतियों के कालेधन के साथ-साथ अपनी पार्टी और नेताओं के कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए लिया है। मायावती ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि 500 रूपये और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया गया और यह दावा किया गया कि 10 महीने से तैयारी चल रही थी। जब इतने समय से तैयारी चल रही थी तब जनता को इतनी परेशानियां क्यों उठानी पड़ रही है? मायावती ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का फैसला अपने चहेते पूंजीपतियों के कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए किया। 

इन्हें भी पढ़ें:-

उन्होंने कहा कि मोदी अब 50 दिन और मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता इतनी नासमझ नहीं है। वो सब समझती है। बीजेपी ने अपने एक चौथाई चुनावी वादे पूरे नहीं किए और जनता को उलझाने का काम कर रही है। जनता उन्हें सबक सिखाएगी। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘बीजेपी सरकार को यह महंगा पड़ेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले राज्य विधानसभा चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।’

Latest India News