A
Hindi News भारत राजनीति MCD Election Results 2017: गोपाल राय ने कहा, यह भाजपा लहर नहीं, EVM लहर

MCD Election Results 2017: गोपाल राय ने कहा, यह भाजपा लहर नहीं, EVM लहर

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त को भाजपा की नहीं, ईवीएम की लहर बताया।

Gopal Rai- India TV Hindi Gopal Rai

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त को भाजपा की नहीं, ईवीएम की लहर बताया। गोपाल राय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली एमसीडी के जो परिणाम सामने आ रहे हैं, वह भाजपा की चमत्कारिक जीत की नहीं, बल्कि ईवीएम की लहर का नतीजा है। हम इसकी समीक्षा करेंगे।" (एक महीने में ही खुल गई योगी सरकार की पोल: अखिलेश यादव)

उन्होंने कहा, "भाजपा ने पिछले 10 वर्षो में एमसीडी को भ्रष्टाचार और गंदगी का अड्डा बना दिया है।" गोपाल राय ने कहा, "लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है। संविधान को मानने वालों को इस बारे में सोचना पड़ेगा।"

केजरीवाल पर बरसे भगवंत मान

वहीं एमसीडी चुनाव में खराब प्रदर्शन के बीच आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और पंजाब में संगरूर से सांसद भगवंत मान ने पार्टी के ही नेताओं को आड़े हाथ लिया है। पार्टी आलाकमान पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि चुनाव से पहले लिए गए कुछ फैसलों की वजह से चुनाव में उनको और आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा। (एक महीने में ही खुल गई योगी सरकार की पोल: अखिलेश यादव)

एमसीडी चुनावों के नतीजों से पहले भगवंत मान ने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, 'पार्टी नेतृत्व एक मोहल्ला क्रिकेट टीम की तरह व्यवहार कर रही है। आप ने पंजाब ने एक ऐतिहासिक भूल की है।' मान ने ईवीएम में गड़बड़ी का बचाव करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना भी की।

एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में मान ने कहा, 'ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं जब पार्टी नेतृत्व ने चुनावों की पूरी रणनीति को लेकर ऐतिहासिक भूल की हो। हार के कारणों की जांच के लिए पार्टी को सबसे पहले अपने अंदर की कमियां को देखना चाहिए।' भगवंत मान ने दूसरे राजनीतिक विकल्पों की ओर भी इशारा किया। 'उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी राजनीतिक विकल्प खुलें हैं और मई में अमेरिका से लौटने के बाद वह इस पर गौर करें।'

ये भी पढ़ें: भारत का एक गांव जहां 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती हैं शादीशुदा महिलाएं!
यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को खाक में मिला देगा भारत....

Latest India News