A
Hindi News भारत राजनीति कैप्टन अमरिंदर से टकराने की सिद्धू को मिली सजा, बदला गया मंत्रालय

कैप्टन अमरिंदर से टकराने की सिद्धू को मिली सजा, बदला गया मंत्रालय

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अब बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय दिया गया है। पहले सिद्धू के पास शहरी विकास पर्यटन मंत्रालय था।

siddhu- India TV Hindi बदला गया सिद्धू का मंत्रालय

चंडीगढ़। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अब बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय दिया गया है। पहले सिद्धू के पास शहरी विकास पर्यटन मंत्रालय था।  

आपको बता दें कि नवजोत सिंद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच पंजाब में सरकार गठन के बाद से विवाद देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद से यह विवाद और भी बढ़ गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान आर्मी चीफ को सिद्धू द्वारा गले लगाने पर नाराजगी जता चुके हैं। उनका मानना है कि कांग्रेस को सिद्धू की इस हरकत की वजह से नुकसान हुआ। वहीं दूसरी तरफ से सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि अगर पंजाब में कांग्रेस पार्टी सभी 13 सीटों पर नहीं जीतती है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

Latest India News