A
Hindi News भारत राजनीति 'PM मोदी ने सबकुछ बेच दिया', राहुल गांधी ने लगाए कई गंभीर आरोप

'PM मोदी ने सबकुछ बेच दिया', राहुल गांधी ने लगाए कई गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि '70 साल में कुछ नहीं हुआ' और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है, मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।

मोदी सरकार देश की संपत्ति बेच रही- राहुल गांधी - India TV Hindi Image Source : ANI मोदी सरकार देश की संपत्ति बेच रही- राहुल गांधी 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्ति बेच रही है। मोदी सरकार BSNL, MTNL के टावर बेच रही है। मोदी सरकार GAIL की पाइपलाइन बेच रही है देश की संपत्ति 3 से 4 लोगों को बेची जा रही है। 3-4 कारोबारियों को मोदी सरकार गिफ्ट दे रही है। 160 कोल माइन बेची गई, 25 एयरपोर्ट बेचे गए। आपके हाथ से रोजगार छीना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सबकुछ बेच दिया है। 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि '70 साल में कुछ नहीं हुआ' और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है, मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस निजीकरण के खिलाफ है, हम सोच समझकर निजीकरण किया करते थे। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा कहती है कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, लेकिन 70 साल में स्थापित परिसंपत्तियां अब बेची जा रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना के माध्यम से अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाना चाहती है। मोदी सरकार की निजीकरण की योजना महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित करने पर केंद्रित और इससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी।

राहुल गांधी ने कहा कि निजीकरण करें लेकिन देश का नुकसान नहीं। रेलवे कर्मचारी समझें रेल निजी हाथों में गई तो रोजगार का क्या होगा। 400 रेलवे स्टेशन, डेढ़ सौ ट्रेनें बेची जा रही हैं। रेलवे बिकेगी तो देश में रोजगार का क्या होगा। देश के युवाओं को रोजगार मिलना खत्म हो जाएगा। मोदी सरकार ने रोजगार छीना, देश की संपत्ति बेच रही है। हिंदुस्तान की पूंजी बेची जा रही है।

Latest India News