A
Hindi News भारत राजनीति संसद का मानसून सत्र कल से, कांग्रेस, TDP मोदी सरकार के खिलाफ पेश करेंगी अविश्वास प्रस्ताव

संसद का मानसून सत्र कल से, कांग्रेस, TDP मोदी सरकार के खिलाफ पेश करेंगी अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस ने मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की घोषणा की और कहा कि पार्टी इस पर अन्य विपक्षी पार्टियों से बात कर रही है।

<p>कांग्रेस <span...- India TV Hindi कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की घोषणा की और कहा कि पार्टी इस पर अन्य विपक्षी पार्टियों से बात कर रही है। उधर, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक नोटिस दिया है। इसमें लोकसभा महासचिव से कहा गया है कि बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव को कार्यसूची में शामिल किया जाए। इसी दिन से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग के अलावा महिला सुरक्षा, जम्मू एवं कश्मीर में 'कुशासन', एससी/एसटी अधिनियम को कमजोर बनाने, आरक्षण नीति को समाप्त करने के प्रयास, किसानों के मुद्दे समेत कई मुद्दे उठाएगी। उन्होंने स्वायत संस्थानों में प्रमुखों की नियुक्ति, पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों, रुपये की गिरती कीमतें, और 'बदतर' विदेश नीति की भी आलोचना की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सरकार पर नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने का आरोप लगाया और कहा कि नोटबंदी की घोषणा के बाद अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में घोटाला हुआ था, जहां सहकारी बैंकों में सबसे ज्यादा 750 करोड़ रुपये जमा किए गए थे।

खड़गे ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद सहकारी जिला बैंक के निदेशक हैं।

Latest India News