A
Hindi News भारत राजनीति विधानसभा चुनाव: BJP गठबंधन को पूरा यकीन, नागालैंड में बना लेंगे सरकार

विधानसभा चुनाव: BJP गठबंधन को पूरा यकीन, नागालैंड में बना लेंगे सरकार

भारतीय जनता पार्टी और नगालैंड में उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने शनिवार को विश्वास जताया कि...

Representational Image | PTI Photo- India TV Hindi Representational Image | PTI Photo

कोहिमा: भारतीय जनता पार्टी और नगालैंड में उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने शनिवार को विश्वास जताया कि वे राज्य में स्थिर सरकार बनाने में सफल होंगे क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्या है। बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि NDPP-BJP गठबंधन को इस विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े के करीब सीटें मिली हैं। दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री और निर्विरोध चुनाव जीतने वाले निफियू रियो ने कहा कि उनको विश्वास है कि उनका यह गठबंधन नगालैंड में अगली सरकार बनाएगा। इन दोनों ही नेताओं ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की।

माधव ने कहा, ‘हम सरकार गठन करने की सहज स्थिति में हैं। NDPP-BJP गठबंधन ने नगालैंड में साधारण बहुमत के करीब सीटें हासिल की हैं। हमारे पास एक निर्दलीय और एक जदयू विधायक का समर्थन है जिससे हमारी सीटें 32 हो जाती हैं।’ उन्होंने कहा कि NDPP-BJP गठबंधन अगले कुछ दिनों में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। रियो ने कहा कि इस गठबंधन की सरकार बनने पर दो सर्वोच्च प्राथमिकताएं होंगी। पहली प्राथमिकता नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान और दूसरी प्राथमिकता नगालैंड का चौतरफा विकास होगी।

राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में NDPP को 16 और BJP को 11 सीटें मिली हैं तथा वह एक सीट पर आगे है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 2 सीटें मिली हैं। इसके अलावा JDU को भी एक सीट हासिल हुई है। नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 27 सीटें मिली हैं। NPF के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने BJP के साथ हाथ मिलाने की इच्छा जाहिर की है। गौरतलब है कि पहले NPF और भारतीय जनता पार्टी में गठबंधन था, जिसे तोड़कर बीजेपी ने NDPP का हाथ थामा था।

Latest India News