A
Hindi News भारत राजनीति भागलपुर में PM नरेंद्र मोदी ने की चौथी परिवर्तन रैली

भागलपुर में PM नरेंद्र मोदी ने की चौथी परिवर्तन रैली

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि अगले पांच वर्षो में बिहार को विशेष पैकेज के अलावा 3.74 लाख करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। यहां पार्टी की 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन रैली में ये कहा:

- नरेंद्र मोदी ने कहा, नेपाल में भूकंप आने पर मैंने नीतीश से बात की थी, तो नीतीश ने बोला मैं दिल्ली में हूं मुझे नहीं पता। जिनको कुर्सी याद रहती है, उन्हें कुछ और कैसे याद रहेगा।

- नरेंद्र मोदी ने कहा, लोहिया के चेलों ने लोहिया को सत्ता के लिए छोड़ा।

- कांग्रेस सरकार ने जेपी को जेल में डाला था।

- PM ने कहा, अपनी सरकार की पाई-पाई का हिसाब दूंगा।

- नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रगतीशील बिहार बनाने के लिए वोट करें।

- बिहार की जनता धोखे और छलावे में नहीं आएगी, नरेंद्र मोदी ने कहा।

- PM ने स्वाभिमान रैली को तिलांजली रैली कहा।

- PM मोदी ने कहा, पालिटिकल पंडित हवा का रुख पहचान लें।

- नरेंद्र मोदी ने कहा, भागलपुर में NDA की चौथी रैली है और इस भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

- PM मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'चुनाव आते-जाते रहेंगे, आपकी जिंदगी कीमती है।'

- भागलपुर रैली में लोग मोदी को सुनने के लिए बांस पर चढ़े लोग। PM ने की लोगों से नीचे उतरने की अपील।

- भागलपुर में 34 विधानसभा सीटें हैं।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के मंच पर पहुंचे।

Latest India News