A
Hindi News भारत राजनीति धारा 370 खत्म होते ही जम्मू को राज्य का दर्जा देने की मांग उठी

धारा 370 खत्म होते ही जम्मू को राज्य का दर्जा देने की मांग उठी

नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने जम्मू क्षेत्र को राज्य का दर्जा दिए जाने की बुधवार को मांग की। 

Jammu Kashmir and Laddakh Map- India TV Hindi Jammu Kashmir and Laddakh Map

जम्मू: नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने जम्मू क्षेत्र को राज्य का दर्जा दिए जाने की बुधवार को मांग की। पार्टी ने यह मांग अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव तथा राज्य को दो केंद्रशासित क्षेत्रों में विभाजन करने के प्रावधान वाले विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के एक दिन बाद की है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जम्मू को कश्मीर के साथ संबंद्ध करने के बदले सरकार को तत्काल जम्मू क्षेत्र को राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े संगठनों और उसके नेताओं की भी ऐसी ही राय रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू को कश्मीर के साथ जोड़कर केंद्र शासित क्षेत्र घोषित करने की घोषणा पूरी तरह से चौंकाने वाला है। उन्होंने सवाल किया कि जम्मू क्षेत्र को क्यों अपनी सरकार के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। सिंह ने केंद्र सरकार के फैसले को ‘‘विचित्र और डोगरा भूमि का अपमान’’ बताया।

Latest India News