A
Hindi News भारत राजनीति 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार, कांग्रेस से मांगी इस बार आधी सीटें

2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार, कांग्रेस से मांगी इस बार आधी सीटें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आगामी 2019 लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

NCP Chief Sharad Pawar- India TV Hindi Image Source : NCP CHIEF SHARAD PAWAR NCP Chief Sharad Pawar

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आगामी 2019 लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को इस बात की घोषणा की। पवार के पुणे लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगाते हुए आव्हाड ने पत्रकारों को बताया कि पवार ने 2014 में ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

मुंबई-कुर्ला से राकांपा विधायक जितेंद्र आव्‍हाड ने कहा कि पवार ने पार्टी से उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा है, क्योंकि वह प्रत्याशी नहीं बनेंगे। आज की बैठक में, पवार ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव की दौड़ में नहीं है। किसी को भी उनका नाम प्रस्तावित नहीं करना चाहिए।

नहीं किया पार्थ पवार की उम्‍मीदवारी का विरोध

आव्हाड ने इस बात से भी इनकार किया कि राकांपा प्रमुख ने मवाल लोकसभा सीट से पार्थ पवार की उम्मीदवारी का विरोध किया है। पार्थ पवार वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे हैं। आव्हाड ने कहा कि प्रारंभिक चर्चा जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

शुरू की चुनाव की तैयारी

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार पार्टी की राज्य इकाई के दफ्तर में राकांपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए पिछले दो दिन से बैठक कर रहे हैं। यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई। 

कांग्रेस से मांगी आधी लोकसभा सीटें

राकांपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत में राज्य की आधी लोकसभा सीटें मांगी हैं। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं। दोनों दल 2014 में गठबंधन से जुड़े थे। तब कांग्रेस ने 27 सीटों और राकांपा ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

Latest India News