A
Hindi News भारत राजनीति NCP नेता अजित पवार ने आर्टिकल 370 हटाने के लिए की मोदी सरकार की तारीफ, जानें क्या कहा

NCP नेता अजित पवार ने आर्टिकल 370 हटाने के लिए की मोदी सरकार की तारीफ, जानें क्या कहा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए केंद्र सरकार की मंगलवार को तारीफ की और कहा कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को हासिल करने की दिशा में काम करने का वक्त है।

<p>ajit pawar</p>- India TV Hindi ajit pawar

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए केंद्र सरकार की मंगलवार को तारीफ की और कहा कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को हासिल करने की दिशा में काम करने का वक्त है। पवार ने कहा कि अनुच्छेद को हटाने से देश को बेहतर ढंग से एकीकृत करने में मदद मिलेगी।

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल अनुच्छेद 370 को केंद्र ने रद्द कर दिया। एक अच्छा फैसला लिया गया है। ना मेरी पार्टी और न मेरा मानना है कि विपक्ष का काम विरोध करना है। अगर कुछ अच्छा हुआ है तो उसे अच्छा कहना चाहिए।’’

वह पार्टी के ‘शिव स्वराज्य यात्रा’ के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द करना जरूरी था। पवार ने कहा, ‘‘अब यह हो गया है। जाईए और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को हासिल कीजिए, क्योंकि यह हर भारतीय की इच्छा है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस फैसले के बाद अशांत उत्तरी राज्य में अमन बनाए रखने के लिए सभी उपाय करने चाहिए। राकांपा प्रमुख शरद यादव ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के लोगों और नेताओं को विश्वास में लिए बिना राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र के फैसले पर मायूसी जताई थी।

Latest India News