A
Hindi News भारत राजनीति राहुल पर BJP का पलटवार, ‘जो कभी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे आज वो खुद को पांडव बता रहे हैं’

राहुल पर BJP का पलटवार, ‘जो कभी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे आज वो खुद को पांडव बता रहे हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद आज पहली बार राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक के बाद एक कई करारे वार किए...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद आज पहली बार राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक के बाद एक कई करारे वार किए। राहुल ने बीजेपी-आरएसएस की कौरवों से और कांग्रेस की पांडवों से तुलना की जिसके बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल हारे हुए नेता की तरह भाषण दे रहे थे। सीतारमण ने कहा, ‘जो कभी राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, आज वो खुद को पांडव बता रहे हैं।’

गौरतलब है कि कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में अपने समापन भाषण के दौरान आज कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में एक लड़ाई लड़ी गई थी। कौरवों के पास पैसा और घमंड था और पांडवों की सेना छोटी थी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है और हम पांडवों की तरह लड़ रहे हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी ने उस आदमी को अध्यक्ष बनाया है जिस पर हजारों लोगों की हत्या का आरोप है और कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर सकती है।'' राहुल ने 2019 के लोकसभा के चुनाव की तैयारी के आगाज का आहृवान करते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कड़ा अनुशासन दिखायें और मिलकर लडे़ं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अगले साल यह दिखा देंगे कि चुनाव कैसे लड़ा और जीता जाता है।

राहुल गांधी ने आज साफ कर दिया कि मिशन 2019 के लिए उनके निशाने पर सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी हैं। कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं को ये भरोसा दिलाया कि पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगा और साथ ही ये भी समझा दिया कि चुनाव जीतना है तो नरेन्द्र मोदी को हराना होगा। राहुल ने शुरुआत बीजेपी को घेरने से की तो आखिर में अपना निशाना साफ कर दिया। पीएम मोदो को घेरने के लिए नए और पुराने सारे मुद्दे उठाए और सबसे करारा वार गुजरात विधानसभा के चुनावों के नतीजों को लेकर कर दिया।

Latest India News