A
Hindi News भारत राजनीति उपचुनावों में जीत के बाद सिद्धारमैया ने कहा, EVM के साथ नहीं हुई छेड़छाड़

उपचुनावों में जीत के बाद सिद्धारमैया ने कहा, EVM के साथ नहीं हुई छेड़छाड़

कांग्रेस भले ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ की आशंका जता रही हो लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अनुसार कम-से-कम कर्नाटक में यह कोई मुद्दा नहीं है।

siddarmaiah- India TV Hindi siddarmaiah

बेंगलुरू: कांग्रेस भले ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ की आशंका जता रही हो लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अनुसार कम-से-कम कर्नाटक में यह कोई मुद्दा नहीं है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

नंनजानगुड और गुंडलुपेट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से उत्साहित सिद्धारमैया ने कहा, हम यह नहीं कह सकते हैं कि इन चुनावों में छेड़छाड़ (ईवीएम के साथ) हुई है।

उपचुनावों के परिणाम की पृष्ठभूमि में ईवीएम को लेकर उनके रुख के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी ने कल छेड़छाड़ की आशंका के बारे में बात की है।

सिद्धारमैया ने कहा कि उनको बताया गया है कि दो सीटों के लिए हुए उपचुनावों में वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया गया।

Latest India News