A
Hindi News भारत राजनीति भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट हुई हैक, ऑफलाइन की गई

भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट हुई हैक, ऑफलाइन की गई

भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट बीजेपी डॉट ओआरजी को मंगलवार को उस समय ऑफलाइन कर दिया जब हैकरों ने उस पर कई संदेश छोड़ दिए।

Official website of BJP hacked, taken offline- India TV Hindi Official website of BJP hacked, taken offline

नयी दिल्ली: भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट बीजेपी डॉट ओआरजी को मंगलवार को उस समय ऑफलाइन कर दिया जब हैकरों ने उस पर कई संदेश छोड़ दिए। अब तक किसी समूह ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पार्टी की ओर से भी आधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही है।

वेबसाइट का होमपेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें कई तरह के संदेश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के ‘मीम’ भी शामिल हैं। पार्टी की बेबसाइट तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है। होम स्क्रीन पर एडमिन की ओर से संदेश है, ‘‘ हम जल्द लौटेंगे। असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम अभी (इसे) दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं। हम जल्द ऑनलाइन लौटेंगे।’’

Latest India News