A
Hindi News भारत राजनीति 'एक देश, एक चुनाव' पर अमित शाह से अलग नीतीश कुमार के सुर, दिया यह बयान

'एक देश, एक चुनाव' पर अमित शाह से अलग नीतीश कुमार के सुर, दिया यह बयान

नीतीश लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की पूर्व में कई बार वकालत कर चुके हैं।

<p>nitish kumar</p>- India TV Hindi nitish kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि 'एक देश एक चुनाव' बेहतर विचार है, पर यह आगामी आम चुनाव में संभव नहीं है। पटना के अधिवेशन भवन में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के शुभारंभ के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।

पत्रकारों ने उनसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उक्त मुद्दे को लेकर विधि आयोग को लिखे गए पत्र के बारे में उनसे प्रतिक्रिया मांगी थी। नीतीश लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की पूर्व में कई बार वकालत कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह बेहतर विचार है पर मौजूदा परिस्थिति में यह संभव नहीं है। इस समय लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ नहीं कराया जा सकता है। इसके लिए अभी उचित समय नहीं आया है।

Latest India News