A
Hindi News भारत राजनीति तमिलनाडु: जानें, विधानसभा में विश्वासमत परीक्षण का पूरा घटनाक्रम

तमिलनाडु: जानें, विधानसभा में विश्वासमत परीक्षण का पूरा घटनाक्रम

शनिवार को विश्वासमत से पहले मचे जबर्दस्त हंगामे की वजह से विपक्षी डीएमके और कांग्रेसी विधायकों को वोटिंग के वक्त बाहर रखा गया था। बाद में स्पीकर ने पलनीसामी के बहुमत हासिल करने का ऐलान कर दिया।

Palaniswami- India TV Hindi Palaniswami

चेन्नई: तमिलनाडु के सीएम पलनीसामी ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। शनिवार को विश्वासमत से पहले मचे जबर्दस्त हंगामे की वजह से विपक्षी डीएमके और कांग्रेसी विधायकों को वोटिंग के वक्त बाहर रखा गया था। बाद में स्पीकर ने पलनीसामी के बहुमत हासिल करने का ऐलान कर दिया। स्पीकर के मुताबिक, विश्वासमत के समर्थन में 122 वोट जबकि 11 ने इसके खिलाफ वोट दिया। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की महासचिव वी.के.शशिकला गुट के हैं।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पढ़ें, विधानसभा में शक्तिपरीक्षण के दौरान क्या-क्या हुआ

  • राजभवन के बाहर DMK विधायकों का प्रदर्शन, विधानसभा से जबरन निकाले जाने का आरोप।
  • सीएम पलनिसामी की कुर्सी सुरक्षित, साबित किया बहुमत। पलनिसामी के पक्ष में पड़े 122 वोट।
  • एक ब्लॉक का वोट ई. पलनिसामी के पास। एक ब्लॉक में 38 एमएलए।
  • विधानसभा के 2 ब्लॉक में वोटिंग जारी। 6 ब्लॉक में होनी है वोटिंग।
  • विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए वोटिंग शुरू
  • गुप्त मतदान की मांग को लेकर DMK विधायकों ने कुर्सियां तोड़ी, फेंकी और पेपर फाड़े
  • DMK विधायक ने बेंच पर खड़े होकर गुप्त मतदान कराए जाने के लिए नारे लगाए
  • मीडिया को विधानसभा कार्यवाही की जानकारी देने से इनकार
  • विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग शुरू हुई
  • तमिलनाडु विधानसभा के दरवाजे बंद किए गए
  • तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर ने गुप्त मतदान की मांग खारिज की
  • DMK ने विधानसभा में पन्नीरसेलवम के समर्थन में नारे लगाए
  • पन्नीरसेलवम के समर्थक AIADMK विधायकों ने गुप्त मतदान कराने के लिए नारे लगाए
  • तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, ई. पलानिसामी ने विश्वासमत पेश
  • गाड़ी की तलाशी लेने से गुस्साए DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन विधानसभा से बाहर आए
  • तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत के खिलाफ वोट करेगी कांग्रेस
  • बहुमत परीक्षण के मद्देनजर कांग्रेस विधायक भी विधानसभा पहुंचे
  • तमिलनाडु: बहुमत परीक्षण से पहले DMK कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन विधानसभा पहुंचे
  • तमिलनाडु: शशिकला के प्रशंसक पन्नीरसेल्वम के खिलाफ नारे लगा रहे हैं

Latest India News