A
Hindi News भारत राजनीति ऐसे बने पवार राजनीति के 'दिलीप कुमार' और पंकजा 'दीपिका पादुकोण'

ऐसे बने पवार राजनीति के 'दिलीप कुमार' और पंकजा 'दीपिका पादुकोण'

लातूर (महाराष्ट्र): राजनीतिक मतभेदों को दूर रखते हुए NCP सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र के लातूर में दिवंगत विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण के दौरान बॉलीवुड की चर्चित

जब पवार बने राजनीति के...- India TV Hindi जब पवार बने राजनीति के 'दिलीप कुमार' और पंकजा 'दीपिका'

लातूर (महाराष्ट्र): राजनीतिक मतभेदों को दूर रखते हुए NCP सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र के लातूर में दिवंगत विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण के दौरान बॉलीवुड की चर्चित शख्सियतों की उपमा देकर एक दूसरे की तारीफ की।

पंकजा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, 'अगर पवार को कोई उपमा देनी हो मैं कहूंगी कि राजनीति में पवार का वही दर्जा है जो सिनेमा में दिलीप कुमार का है।' पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता की प्रतिमा का अनावरण करने वाले पवार ने भी उसी तरह प्रशंसा करते हुए पंकजा मुंडे को राजनीति का दीपिका पादुकोण बताया।

उन्होंने कहा, 'मैं फिल्में नहीं देखता। ऐसे में कह नहीं सकता कि फिल्म दुनिया में सबसे लोकप्रिय कौन है। इसलिए मैंने (बॉलीवुड अभिनेता और विलासराव के बेटे) रितेश देखमुख से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी सबसे लोकप्रिय दीपिका पादुकोण हैं।'

भीड़ के हंसी-ठहाके के बीच पवार ने कहा, 'इसलिए पुरानी पीढ़ी के दिलीप कुमार यहां आ सकते हैं तो नई पीढ़ी की दीपिका भी यहां हैं।'

Latest India News