A
Hindi News भारत राजनीति 18 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र

18 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र

नयी दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ़्ते से शुरु हो सकता है और मध्य अगस्त तक चलेगा। इस मामले में संसदीय मामलो की कैबिनेट कमेटी 29 जून को बैठक करेगी। सूत्रों के

PARLIAMENT- India TV Hindi PARLIAMENT

नयी दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ़्ते से शुरु हो सकता है और मध्य अगस्त तक चलेगा। इस मामले में संसदीय मामलो की कैबिनेट कमेटी 29 जून को बैठक करेगी।

सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र के 18 जुलाई से शुरु होने की संभावना है जो 13 अगस्त तक चलेगा लेकिन इस पर अंतिम गृह मंत्री राजनात सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी 29 जून को करेगी।

बढ़ी हुई ताक़त और कुछ विपक्षी दलों से मिल रहे समर्थन को देखते हुए सरकार राज्यसभा में GST विधेयक पास कराने की फिर कोशिश करेगी। सरकार को GST एक अप्रैल से लागू करना था लेकिन कर सुधार पर कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के ज़बरदस्त विरोध की वजह से वह लागू नहीं कर पाई।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में दावा किया है कि लगभग हर राज्य GST का समर्थन करने पर राज़ी हो गया है। हाल ही में कोलकता में राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद जोटली ने कहा था कि तमिलनाडु को छोड़कर बाक़ी राज्य विधेयक के पक्ष में हैं।

GST को मोदी सरकार का प्रमुख कर सुधार माना जा रहा है जिससे सकल घरेलू उत्पाद में एक से दो प्रतिशत का इज़ाफ़ा करने में मदद मिलेगी। ये विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है।  

Latest India News