A
Hindi News भारत राजनीति प्रधानमंत्री मोदी ने किया सिक्किम के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें क्या है खास

प्रधानमंत्री मोदी ने किया सिक्किम के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें क्या है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ।

<p>sikkim airport</p>- India TV Hindi sikkim airport

गंगटोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है। पाकयोंग से पहली व्यावसायिक उड़ान चार अक्तूबर से शुरू होगी। (गोवा में मनोहर पर्रिकर कैबिनेट से दो मंत्रियों को हटाया गया)

देश के 100वें और सिक्किम के पहले हवाई अड्डे से परिचालन शुरू होने के साथ ही पूर्वोत्तर का यह राज्य पूरे देश से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। सिक्किम के मुख्य सचिव ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 201 एकड़ जमीन पर बना है।

यह समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर पाकयोग गांव से करीब दो किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर बना है।

UPDATES:

12:12 pm: हवाई जहाज पहली बार पहुंचे हैं, रेल कनेक्टिविटी पहली बार पहुंची है, कई जगह बिजली पहली बार पहुंची है, चौड़े नेशनल हाईवे बन रहे हैं, गांव की सड़कें बन रही हैं, नदियों पर बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं, डिजिटल इंडिया का विस्तार हो रहा है: PM

12:11 pm: इसका परिणाम क्या हुआ ये भी आप सभी अब जमीन पर देख रहे हैं। सिक्किम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, मेघालय हो, मणिपुर, नागालैंड, असम, त्रिपुरा हो, नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं: PM

12:09 pm: सिक्किम को और नॉर्थ ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर और इमोशनल, दोनों तरह की कनेक्टिविटी को विस्तार देने का काम तेजी से चल रहा है। मैं खुद नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विकास की जानकारी लेने कई बार आ चुका हूं। हर हफ्ते-2 हफ्ते में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री भी इस क्षेत्र में रहता है: PM

12:07 pm: पाक्योंग एयरपोर्ट से गुवाहाटी और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी- पीएम मोदी

12:07 pm: आज का ये दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। पाक्योंग एयरपोर्ट के खुलते ही देश में एयरपोर्ट की सेंचुरी यानि शतक लग गया है। अपने पहले और देश के सौवें एयरपोर्ट से जुड़ने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई: PM

12:06 pm: पाक्योंग एयरपोर्ट इस थका देने वाली दूरी को मिनटों में समेटने वाला है। इससे सफर तो आसान और कम हुआ ही है, सरकार ने ये भी कोशिश की है यहां से आना जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे। इसलिए इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है: PM

12:02 pm: यह एयरपोर्ट आपके जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- पीएम मोदी

12:01 pm: सिक्किम अब क्रिकेट में भी हाथ आजमा रहा है।

12:00 pm: ये एयरपोर्ट खुसने के बाद देश में कुल 100 एयरपोर्ट कारम कर रहे हैं।

 

Latest India News